आंग्ल नववर्ष शांति और सुरक्षा के साथ मनाएं, कानून तोड़ा तो होगी जेल : एसएसपी

हरिद्वार, 31 दिसंबर (हि.स.)। आंग्ल नववर्ष 2026 के स्वागत को लेकर हरिद्वार पुलिस ने जिले को अभेद्य सुरक्षा चक्र में कस दिया है। जश्न के नाम पर अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ इस बार पुलिस का रवैया बेहद सख्त रहेगा। एसएसपी हरिद्वार ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी है कि सुरक्षा में किसी भी स्तर पर चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी और लापरवाही पर सीधे जवाबदेही तय होगी।

आंग्ल नववर्ष के एक दिन पूर्व सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए एसएसपी हरिद्वार ने सभी राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अहम बैठक की। बैठक में जिलेभर के लिए सुरक्षा का विस्तृत ब्लू प्रिंट तैयार किया गया।

एसएसपी ने निर्देश दिए कि सड़कों पर हुड़दंग, स्टंटबाजी और यातायात नियमों के उल्लंघन पर तत्काल और कड़ी कार्रवाई की जाए। प्रमुख चौराहों, क्लबों, होटलों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में भारी पुलिस बल की तैनाती के साथ बैरिकेटिंग की जाएगी। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर नकेल कसने के लिए ब्रीथ एनालाइजर से सघन चेकिंग के आदेश दिए गए हैं।

होटल, रेस्टोरेंट और पब संचालकों को साफ निर्देश दिए गए हैं कि वे अपनी निर्धारित क्षमता से अधिक लोगों को प्रवेश न दें। सभी आयोजन स्थलों पर सीसीटीवी कैमरों को सक्रिय रखने और निजी सुरक्षा गार्डों को सतर्क व शालीन व्यवहार करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।

महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों और जश्न स्थलों पर सादे कपड़ों में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। पुलिस अधीक्षक नगर एवं देहात को अपने-अपने क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था की पूरी कमान सौंपी गई है।

इसके साथ ही आंग्ल नव वर्ष की पूर्व संध्या पर जारी किए गए ट्रैफिक प्लान को तय समय पर सख्ती से लागू कराने के निर्देश दिए गए हैं। नियमों की अनदेखी करने वालों पर तत्काल कार्रवाई होगी। हरिद्वार पुलिस का साफ संदेश है कि नया साल शांति और सुरक्षा के साथ मनाएं, कानून तोड़ा तो जश्न जेल में बदलेगा।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला