डांट से नाराज होकर युवक टावर पर चढ़ा, पुलिस ने लाउडस्पीकर से समझा कर उतारा नीचे, तीन घंटे चला ड्रामा

फोटो साकुशल युवक को परिजनों को सौंपते पुलिसकर्मीफोटो टावर पर चढ़े युवक को समझते पुलिसकर्मी

पुलिस की सूझबूझ से टली बड़ी दुर्घटना

औरैया, 05 दिसंबर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के बिधूना तहसील क्षेत्र के बेला थाना अंतर्गत नया पुरवा गांव में शुक्रवार को उस समय अफरा तफरी मच गई जब 20 वर्षीय युवक विकास पुत्र चंद्रबहन पारिवारिक विवाद से नाराज़ होकर गांव के पास से गुजर रही हाईटेंशन पावर ट्रांसमिशन लाइन के बड़े टावर पर चढ़ गया। अचानक हुए इस घटनाक्रम से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और ग्रामीण भयभीत होकर टावर के नीचे जमा हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक सुबह ही टावर पर चढ़ गया था और कई घंटों तक ऊंचाई पर लोहे की बीम पर बैठा रहा। ग्रामीणों ने बार-बार आवाज देकर उसे नीचे उतरने का प्रयास किया, लेकिन वह किसी की बात मानने को तैयार नहीं था।

घटना की सूचना पर बेला थाना प्रभारी गंगादास गौतम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने भीड़ को नियंत्रित कर चारों ओर सुरक्षा घेरा बनाया और लाउडस्पीकर के माध्यम से युवक को शांत कराने का प्रयास शुरू किया। थाना प्रभारी ने बताया कि लगातार संवाद कर युवक को विश्वास दिलाया गया कि उसकी समस्याओं का समाधान निकाला जाएगा। कई घंटे की समझाइश के बाद युवक धीरे-धीरे नीचे उतरने को तैयार हुआ और उसे सुरक्षित उतार लिया गया।

मौके पर युवक की मां सेवा देवी, दादी राजेश्वरी, भाई चंद्रकेश सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। परिजनों ने आरोप लगाया कि गांव के ही कुछ लोग युवक पर छेड़छाड़ का झूठा आरोप लगाकर उसे जेल भिजवाने की धमकी दे रहे थे, जिससे वह तनाव में था। पुलिस ने युवक को परिवार के सुपुर्द कर उचित परामर्श दिया। ग्रामीणों ने समय रहते कार्रवाई करने के लिए पुलिस की सराहना की।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार