कैथल: ग्रामीण स्तर पर ही समस्याओं के समाधान को लेकर सतर्क रहें अधिकारी व कर्मचारी: अपराजिता
- Admin Admin
- Jan 13, 2026
कैथल, 13 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के विजन “प्रशासन गांव की ओर” को धरातल पर उतारते हुए जिला प्रशासन कैथल द्वारा सोमवार को गांव सोलू माजरा में रात्रि प्रवास कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान उपायुक्त अपराजिता ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही त्वरित समाधान के निर्देश दिए। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक उपासना भी मौजूद रहीं, जिन्होंने ग्रामीणों से कानून-व्यवस्था और नशा मुक्ति को लेकर संवाद किया।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और अपनी समस्याएं प्रशासन के समक्ष रखीं। ग्रामीणों ने गांव की फिरनी को पक्का करवाने, नई स्ट्रीट लाइटें लगाने, चौकीदार की नियुक्ति, घरों के ऊपर से गुजर रही 33 केवी लाइन हटाने, नाले का निर्माण, शस्त्र लाइसेंस ट्रांसफर, दिव्यांग पेंशन की गार्जियनशिप, निशानदेही, स्पीड ब्रेकर संकेतक, कॉलोनी में जल निकासी, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ और श्मशान घाट की सफाई जैसी मांगें रखीं।
डीसी अपराजिता ने एक-एक शिकायत पर संबंधित विभागों से फीडबैक लिया और कई मामलों में मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने एक बुजुर्ग की दिव्यांग पेंशन तुरंत बनाने के आदेश दिए। वहीं, नशे से जुड़ी शिकायत पर डिप्टी सीएमओ को निर्देश दिए कि संबंधित युवकों को नशा मुक्ति केंद्र में दाखिल कराया जाए। डीसी ने कहा कि जो समस्याएं जिला स्तर पर हल हो सकती हैं, उनका तुरंत समाधान किया जाए, जबकि मुख्यालय स्तर की मांगों के लिए संबंधित विभागों को पत्र भेजे जाएं।
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए डीसी ने कहा कि प्रशासन का प्रयास है कि लोगों को छोटी-छोटी समस्याओं के लिए जिला कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। पहले गांव, तहसील और उपमंडल स्तर पर समाधान किया जाए। जिला स्तर पर मामला तभी पहुंचे जब निचले स्तर पर समाधान संभव न हो। उन्होंने ग्रामीणों से सरकारी योजनाओं का लाभ लेने, प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना तथा एग्री स्टैक योजना के तहत यूनिक फार्मर आईडी बनवाने का आह्वान किया।
एसपी उपासना ने नशा मुक्त समाज के लिए ग्रामीणों से सहयोग की अपील की और नशा तस्करों की सूचना पुलिस को देने को कहा। साथ ही उन्होंने कोहरे के मौसम में यातायात नियमों का पालन करने और साइबर ठगी की स्थिति में तुरंत 1930 हेल्पलाइन पर सूचना देने का आग्रह किया।
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज अत्रे



