नो मैपिंग के मतदाताओं को नोटिस जारी करने के लिए 67 अधिकारियों को जिम्मेदारी

मुरादाबाद, 09 जनवरी (हि.स.)। जिला प्रशासन ने नो मैपिंग के मामले में मतदाताओं से सम्पर्क करने और नोटिस तामील कराने के लिए बीएलओ को ट्रेनिंग दी गई। बीएलओ अपने अपने बूथ के 1.96 लाख मतदाताओं को नोटिस तामील कराएंगे। वहीं नो मैपिंग के मतदाताओं को नोटिस जारी करने के लिए 67 अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। अब मतदाताओं को जन्म तिथि सहित अन्य साक्ष्य देकर मतदाता बनने की जिम्मेदारी है।

जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला मजिस्ट्रेट अनुज सिंह ने नो मैपिंग के मतदाताओं को नोटिस जारी करने के लिए 67 अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। इनमें मुरादाबाद नगर विधान सभा में 14 अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। जिला मजिस्ट्रेट के अनुसार इस प्रकार मुरादाबाद ग्रामीण विधानसभा में 9, ठाकुरद्रारा, बिलारी, कुंदरकी और कांठ विधानसभा में 11-11 अधिकारियों को नामित किया गया है।

वहीं अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं जिला उप निर्वाचन अधिकारी संगीता गौतम ने बताया कि बुधवार की शाम को नोटिस जारी करने के लिए पोर्टल खुला है। अभी तक कोई दावा या आपत्ति नहीं आई है। बीएलओ को नोटिस तामील कराने के लिए अलग-अलग स्थानों पर ट्रेनिंग दी गई है। नोटिस तामील होने पर एक सप्ताह में मतदाता अपना साक्ष्य प्रस्तुत करेंगे। यह क्रम छह फरवरी तक चलेगा। एसआईआर अभियान के दौरान 387611 लाख मतदाता एएसडीडी सूची में डाले गए थे। इसमें मृतक, दूसरे स्थानों पर शिफ्ट, अनुपस्थित और डबल मतदाता भी शामिल थे। एएसडीडी मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से काटे गए हैं। जांच के दौरान 1.7 लाख मतदाता अनुपस्थित पाए गए थे। एसआईआर अभियान के दौरान 20,71,844 मतदाताओं का डिजिटाइजेशन किया गया है। जिले में कुल 15.67 प्रतिशत मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल