







गोरखपुर, 8 दिसंबर (हि.स.)। एडीजी ज़ोन मुथा अशोक जैन ने सोमवार को पुलिस लाइन परिसर, पुलिस ऑफिस तथा सभी प्रमुख शाखाओं का विस्तृत औचक निरीक्षण किया। क्वार्टर गार्ड, आरटीसी, एमईएस, एमटी शाखा, कैंटीन, लाइन परिसर, कार्यालयीन सेक्शन सहित सभी विभागों में व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की गई। निरीक्षण के उपरांत एडीजी जैन ने एसएसपी कार्यालय में उच्चस्तरीय बैठक कर विभिन्न फाइलों का अवलोकन किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
एडीजी ने क्वार्टर गार्ड में ड्यूटी पर तैनात जवानों से बातचीत कर सुरक्षा प्रणाली, उपस्थिति रजिस्टर, हथियारों के रख-रखाव, गार्ड परिसर की सुव्यवस्था की जांच की। इसके बाद उन्होंने आरटीसी की प्रशिक्षण गतिविधियों का अवलोकन करते हुए प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण की गुणवत्ता सुधारने और आधुनिक पुलिसिंग की आवश्यकताओं के अनुरूप अभ्यास कराने के निर्देश दिए।
एमईएस शाखा में उन्होंने भवन संरचना, मरम्मत और बिजली-व्यवस्था की समीक्षा की, जबकि एमटी शाखा में वाहनों की स्थिति, मेंटेनेंस रजिस्टर, दुरुस्ती कार्य और वाहन उपयोग विवरणों की जांच की। एडीजी ने स्पष्ट किया कि गश्त, रेस्पॉन्स और आपातकालीन सेवाओं में उपयोग होने वाले वाहन हमेशा फिट कंडीशन में रखे जाएँ।
कैंटीन का निरीक्षण करते हुए एडीजी जैन ने सामानों की गुणवत्ता, रेट लिस्ट और व्यवस्था की पारदर्शिता पर विशेष ध्यान दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि जवानों के लिए उपलब्ध भोजन और दैनिक उपयोग की सामग्री निर्धारित मानकों के अनुरूप ही उपलब्ध कराई जाए। पुलिस लाइन परिसर में स्वच्छता व्यवस्था की जांच के दौरान उन्होंने खुले स्थान और आवासीय क्षेत्र की साफ-सफाई को और बेहतर रूप से बनाए रखने पर बल दिया।
निरीक्षण के बाद एसएसपी कार्यालय में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में फाइलों के त्वरित निस्तारण, लंबित विवेचनाओं, प्रशासनिक कार्यों, कार्यालय शाखाओं की दक्षता, अनुशासनिक कार्यवाहियों और डिजिटल रिकॉर्ड अद्यतन से संबंधित अनेक बिंदुओं पर चर्चा हुई। एडीजी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी शाखाएँ निर्धारित समयसीमा में कार्य करें और रिकॉर्ड प्रबंधन में पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि पुलिस लाइन और पुलिस ऑफिस किसी भी जिले की पुलिस व्यवस्था का मुख्य केंद्र होते हैं, इसलिए इनके कामकाज में सुधार और जवाबदेही अनिवार्य है। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि लापरवाही या विलंब भविष्य में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
निरीक्षण और बैठक के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर, पुलिस अधीक्षक नगर अभिनव त्यागी, सीओ लाइन योगेंद्र सिंह, एसपी नार्थ ज्ञानेंद्र, एसपी साउथ दिनेश कुमार पूरी, एसपी अपराध सुधीर जैसवाल, सीओ चौरी-चौरा मनीष शर्मा, कोतवाली प्रभारी ओमकार दत्त तिवारी, गोरखनाथ प्रभारी रवि सिंह सीओ आफिस दीपांशी सिंह राठौर सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
एडीजी जैन ने कहा कि पुलिस बल की छवि जनता के विश्वास पर आधारित है, इसलिए प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी को अनुशासन, तत्परता और संवेदनशीलता के साथ कार्य करना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी शाखाएं नियमित समीक्षा करें तथा समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय



