डीआईजी एवं एसएसपी सारण द्वारा प्रशिक्षु सिपाहियों के प्रशिक्षण वर्ग का निरीक्षण

प्रशिक्षु सिपाहियोंप्रशिक्षु सिपाहियों

सारण, 4 दिसंबर (हि.स.)। पुलिस उप महानिरीक्षक सारण क्षेत्र नीलेश कुमार और वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष द्वारा संयुक्त रूप से पुलिस केंद्र में चल रहे प्रशिक्षु सिपाहियों के प्रशिक्षण वर्ग का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान दोनों वरिष्ठ पदाधिकारियों ने प्रशिक्षण की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की और सीधे प्रशिक्षु सिपाहियों से संवाद स्थापित किया। अधिकारियों ने प्रशिक्षु सिपाहियों को संबोधित करते हुए बेहतर पुलिसिंग स्मार्ट पुलिसिंग और कड़े अनुशासन की अनिवार्य भूमिका पर विशेष प्रकाश डाला। पुलिस उप महानिरीक्षक सारण क्षेत्र नीलेश कुमार ने स्पष्ट किया कि पुलिस सेवा केवल एक नौकरी नहीं है बल्कि यह जनता के प्रति संवेदनशीलता, उत्तरदायित्व एवं कर्तव्यनिष्ठा से भरा एक पूर्ण दायित्व है। वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि आधुनिक युग में उत्कृष्ट और स्मार्ट पुलिसिंग का अर्थ है सामान्य पुलिसिंग के साथ-साथ तकनीक का प्रभावी उपयोग, त्वरित प्रतिक्रिया, जन सहयोग और सेवा-भाव से कार्य करना।

डीआईजी और एसएसपी ने प्रशिक्षु सिपाहियों को यह भी समझाया कि पुलिस बल की वास्तविक शक्ति उसके अनुशासन में निहित है। उन्होंने हर परिस्थिति में शांत, धैर्यवान एवं संयमित रहकर कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने को एक पुलिसकर्मी का सर्वोपरि दायित्व बताया। प्रशिक्षुओं को निर्देश दिए गए कि वे भविष्य में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते समय नैतिक मूल्यों, अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और जनता से सकारात्मक व्यवहार को हमेशा सर्वोच्च प्राथमिकता दें।

कार्यक्रम के समापन पर, दोनों पदाधिकारियों ने प्रशिक्षण से जुड़े प्रशिक्षकों और प्रशिक्षु सिपाहियों के प्रयासों एवं समर्पण की सराहना की। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि वर्तमान प्रशिक्षण से तैयार हो रहे ये नए सिपाही आने वाले समय में सारण पुलिस की गौरवशाली कार्य परंपरा को और अधिक सुदृढ़ करेंगे, तथा क्षेत्र की जनता में सुरक्षा व विश्वास की भावना को और प्रबल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार