थाने में वृद्धा की मौत के मामले में दरोगा निलंबित, जांच की जद में अन्य पुलिस कर्मी
- Admin Admin
- Dec 04, 2025
महोबा, 4 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में श्रीनगर थाना में पूछताछ के लिए बुलाई गई वृद्धा की मौत के मामले में एसपी ने सख्त एक्शन लेते हुए दरोगा को निलंबित कर दिया है। मामले में शामिल अन्य पुलिसकर्मियों की जांच के आदेश दिए हैं। इसी मामले में घर से भागे तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ने सीओ को मामले की जांच सौंपी है। परिजनों ने दरोगा पर तहरीर मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई न करने और पीड़ित पर ही उल्टा दबाव बनाने के आरोप लगा धमकाने का आरोप लगाया था।
जनपद के ननौरा गांव निवासी देशराज की 18 वर्षीय बेटी के साथ 28 नवंबर को परिवार के ही कुछ लोगों के द्वारा मारपीट की गई थी। पीड़ित ने मामले की शिकायत थाना श्रीनगर में की थी लेकिन पुलिस ने हीलाहवाली करते हुए प्राथमिकी दर्ज नहीं की। घटना के दो दिन बाद एक दिसंबर को दोनोंं पक्षों को थाने बुलाया गया। एक पक्ष से देशराज की मां चिंजी कुशवाहा, पत्नी उमा और बेटी गए थे।
मृतका की बहू उमा का आरोप है कि थाने में दरोगा ने कहा कि तुम्हारा मामला झूठा है। किसी की झूठी शिकायत न करो। मैंने गांव जाकर सच्चाई का पता लगा लिया है। दरोगा ने सास व उसकी बेटी को धमकाते हुए अभद्रता की जिससे उसकी सास की जान चली गई। साथ ही पुलिस की मौजूदगी में ही दूसरे पक्ष के लोगों पर भी धमकाने का आरोप लगाया गया था।
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने थाने के उपनिरीक्षक रमेशचंद्र को निलंबित कर दिया है। तीनों आरोपितों बेटू कुशवाहा, उसके बेटे अतुल व पत्नी कलावती को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी के अनुसार प्रथम दृष्टया दोषी मिलने पर एसआई को निलंबित किया गया है। अन्य पुलिस कर्मचारियों की भी जांच कराई जा रही है। मामले की जांच सीओ चरखारी दीपक दुबे को सौंपी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र द्विवेदी



