भारत–बांग्लादेश सीमा पर तस्कर की घुसपैठ की कोशिश, गोली लगने से नागरिक की मौत
- Admin Admin
- Dec 04, 2025
कूचबिहार, 04 दिसंबर (हि. स.)। जिले के माथाभांग–1 ब्लॉक अंतर्गत भारत–बांग्लादेश सीमा पर एक बार फिर तस्करों की गतिविधि बढ़ने का मामला सामने आया है। बुधवार देर रात बैरागीहाट ग्राम पंचायत के चेना काटा इलाके में एक बांग्लादेशी नागरिक के तारबंदी पार कर तस्करी की कोशिश करने का आरोप लगा है। आत्मरक्षा में बीएसएफ को गोली लगने से उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने जब युवक को रोकने की कोशिश की तो उसने जवान पर हमला करने की कोशिश की। आत्मरक्षा में बीएसएफ को गोली चलानी पड़ी। गोली लगने से बांग्लादेश के पाटग्राम के निवासी मोहम्मद सबूज हसन (30) गंभीर रूप से घायल हो गए। उसे माथाभंगा महकमा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूत्रों के अनुसार, रात करीब ढाई बजे युवक तारबंदी पार कर कुछ तस्करी करने की कोशिश कर रहा था। बीएसएफ ने उसे रोकते ही उसने जवानों पर पलटकर हमला करने की कोशिश की, जिसके बाद मजबूरन गोली चलानी पड़ी।
घटना की सूचना पाकर माथाभंगा थाने की पुलिस अस्पताल पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
खबर लिखे जाने तक बीएसएफ की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं मिली। माथाभंगा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तन्मय मुखर्जी ने कहा कि बीएसएफ द्वारा एक लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है और मामले की जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार



