नालंदा जिले में विभिन्न स्टार्टअप गतिविधियों के प्रगति का डीएम ने किया समीक्षा
- Admin Admin
- Dec 08, 2025
नालंदा, बिहारशरीफ 8 दिसंबर (हि.स.)।जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय सभागार में नालंदा जिले में योजना विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा आज सोमवार को आयोजित की गई।इस कार्यक्रम में उद्योग विभाग तथा जिले के इंडस्ट्रीज़ सेक्टर से जुड़े उद्यमियों के साथ विस्तृत समीक्षा की गई।
समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना एवं योजना विभाग की अन्य रोजगार–उन्मुख योजनाओं के अंतर्गत जिले में स्थापित और संचालित विभिन्न स्टार्टअप गतिविधियों की प्रगति पर चर्चा की गई। इस मौके पर जिलाधिकारी ने जिला स्तर पर आय सृजन को बढ़ाने तथा अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु संचालित योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन पर बल दिया। वहीं उद्योग एवं स्टार्टअप इकाइयों की समीक्षा की गई, जिसमें मुख्यतः आइसक्रीम उत्पादन इकाई, सेनेटरी नैपकिन उत्पादन, डिटर्जेंट उत्पादन, फ्लेक्स प्रिंटिंग, मुर्गी दाना उत्पादन, एग्रीकल्चर ड्रोन इंडस्ट्री,मसाला उत्पादन उद्योग,आटा मिल, साइबर कैफे, रेडीमेड गारमेंट्स यूनिट इत्यादि शामिल हैं।
डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि विभिन्न प्रकार से उद्योगों को सूचीबद्ध किया जाए। जिसमें प्रमुख तौर पर नालंदा जिले में सभी सफल उद्यमियों की सूची बनाया जाए। उद्यमियों को दो केटेगरी में बांटा जाए, एक केटेगरी में इनभोटीव उधोग को रखा जाए एवं दूसरे में सामान्य उधोग को रखा जाए।. उद्योगों को क्लस्टर में काम किया जाए। उद्यमियों को फायनेंसल जानकारी तथा ब्रांडी पैकेजिंग की जानकारी देने के लिए सेमिनार का आयोजन करने को कहा गया। 5.स्टार्ट आप नालंदा का गठन किया जाए l
जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों एवं उद्यमियों को निर्देश दिया है कि योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक सरल एवं पारदर्शी तरीके से पहुँचे तथा जिले में स्टार्टअप कल्चर को और मजबूत किया जाए। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से युवा वर्ग के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे, जिससे जिले की अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे



