गोवा नाइट क्लब अग्निकांड में सिलीगुड़ी के युवक की मौत

सिलीगुड़ी, 08 दिसंबर (हि. स.)। गोवा के एक नाइट क्लब में हुए गैस सिलेंडर विस्फोट में बागडोगरा के युवक सुभाष छेत्री (24) की मौत हो गई। रविवार देर रात हुए इस हादसे में कुल 25 लोगों की जान गई है। मृतकों में बागडोगरा के बानुरछाट क्षेत्र निवासी सुभाष छेत्री भी शामिल है।

जानकारी के अनुसार, सुभाष दो वर्ष पहले शेफ की नौकरी के सिलसिले में गोवा गए थे और वही नाइट क्लब में कार्यरत थे। घटना के समय वे ड्यूटी पर थे और विस्फोट में गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

हादसे की खबर मिलते ही सुभाष के परिवार में मातम पसर गया। उनकी मां माया छेत्री और परिजन इस दुखद घटना से पूरी तरह टूट चुके हैं। परिवार का कहना है कि सुभाष ही घर का एकमात्र सहारा थे।

सुभाष की बहन ऊर्मिला छेत्री ने नाइट क्लब प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि क्लब में पर्याप्त अग्नि सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी, जिसके कारण इतनी बड़ी जनहानि हुई। ऊर्मिला ने संबंधित प्रशासन पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है।

परिवार ने घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार