एचडीएफसी एर्गो ने जिला प्रशासन के नाम 8.92 लाख का चेक जमा कराया
- Admin Admin
- Dec 06, 2025
देहरादून, 06 दिसंबर (हि.स.)। जिलाधिकारी सविन बंसल के कड़े रुख के बाद एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड द्वारा जिला प्रशासन के नाम 8 लाख 92 हजार रुपये का चेक जमा कराया गया है। इससे पहले बीमा कंपनी द्वारा बीमित ऋण होने के बावजूद विधवा महिला सुप्रिया से ऋण वसूली की जा रही थी।
सुप्रिया ने जिलाधिकारी के समक्ष सहायता की गुहार लगाई थी। उन्होंने बताया था कि उनके पति प्रदीप रतूड़ी ने वाहन के लिए एचडीएफसी एर्गो से 8 लाख 11 हजार 7 सौ 9 रुपये का ऋण लिया था। तब ऋण का बीमा भी करवाया गया लेकिन पति की मौत के बाद बीमा कंपनी उन्हें परेशान करने लगी। डीएम को 9 साल की बालिका की विधवा मां सुप्रिया ने बताया कि उनके पति ने वाहन क्रय के लिए ऋण लिया और उसका बीमा भी करवाया गया लेकिन एचडीएफसी एर्गो ने बीमा पॉलिसी से संबंधित दस्तावेज कभी भी डाक या कुरियर के माध्यम से भौतिक रूप से उपलब्ध नहीं कराए। पति की मृत्यु के बाद उन पर लोन चुकता करने का दबाव बनाया जा रहा है और लोन न चुकाने की स्थिति में वाहन को उठा लेने की धमकी दी जा रही है।
जिलाधिकारी ने बीमित ऋण होने के बाद भी सुप्रिया को प्रताड़ित करने पर एचडीएफसी एर्गो लिमिटेड की 8.11 लाख की आरसी काटते हुए फरमान सुनाया कि 05 दिन में ऋण माफी करें, नहीं तो संबंधित कंपनी की सम्पति कुर्क कर नीलाम कर दी जाएगी। जिलाधिकारी की चेतावनी और सख्त रूख से एचडीएफसी एर्गो ने 8 लाख 92 हजार का चेक तहसील सदर के नाम जमा कर दिया है।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद पोखरियाल



