लूट की वारदात का खुलासा, दो युवक गिरफ्तार

प्रयागराज, 05 दिसंबर (हि.स.)। उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित थरवई पुलिस टीम ने लूट मामले का खुलासा करते हुए शुक्रवार को दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने युवकों के कब्जे से दो हजार रुपये नकद और एक मोबाइल फोन, एक तमंचा, दो कारतूस बरामद किया।

पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में प्रयागराज जिले के मेजा थाना क्षेत्र के दवहटा गांव निवासी प्रतीक​ मिश्रा पुत्र रमाशंकर मिश्रा और मेजा के ही बुढ़ारेपुर रामनगर निवासी चन्दन कुमार भारतीया पुत्र चन्द्रबली भारतीया है।

उल्लेखनीय है कि थरवई एवं फूलपुर थाना क्षेत्र के बार्डर पर बुलेट सवार अज्ञात बदमाश 27 नवम्बर को तमंचे के बल पर मोबाइल व पर्स सहित अन्य सामान लूटकर फरार हो गए थे। इस संबंध में पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर संदिग्धों की तलाश में टीमें लगी हुई थीं।

मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को थरवई पुलिस टीम ने बेरूई गांव के पास हाइवे अण्डरपास के पास से उक्त दोनों युवकों को गिरफ्तार किया और दोनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल