जांजगीर : नाबालिग बालिका से अश्लील इशारा कर पीछा करने वाला आरोपित गिरफ्तार
- Admin Admin
- Dec 10, 2025
जांजगीर-चांपा, 10 दिसंबर (हि. स.)। नाबालिग बालिका के साथ अश्लील इशारा करते हुए उसका पीछा करने वाले आरोपित को जांजगीर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में थाना जांजगीर पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।
घटना की शिकायत पर 8 दिसंबर 2025 को आरोपित के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपित रत्ना कश्यप (30 वर्ष), निवासी पचेड़ा, थाना जांजगीर को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपित द्वारा अपराध स्वीकार करने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे आज बुधवार को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी



