लोको पायलटों ने भूखे रहकर किया ट्रेनों का संचालन

रनिंग भत्ता की दरों में 25 प्रतिशत की वृद्धि सहित विभिन्न मांगों को लेकर 48 घंटे का सामूहिक उपवास

जोधपुर, 03 दिसम्बर (हि.स.)। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन, अलारसा के राष्ट्रव्‍यापी 48 घंटे के सामूहिक उपवास के आह्वान पर जोधपुर मंडल पर भी लोको पायलट सामूहिक उपवास पर रहे और ट्रेनों का सुरक्षित संचालन किया।

अलारसा जोधपुर मण्डल सचिव डीआर सैन एवं मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह सैल ने बताया कि जोधपुर मंडल के जोधपुर व मेडता रोड के लगभग सभी रनिंग स्टाफ के लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, ट्रेन मैनेजरों ने लोको लोबी पर व रनिंग रूमों, प्रशिक्षण केन्द्रों में खाने का बहिष्कार कर यात्रियों को ट्रेन संचालन में किसी प्रकार की समस्या न हो इसलिए 48 घंटे तक भुखे रहकर ट्रेनों का संरक्षित एवं सुरक्षित संचालन किया। इसके साथ ही केन्द्रीय कार्यकारिणी के निर्देशानुसार अखिल भारतीय स्तर पर रनिंग स्टाफ द्वारा 48 घंटे आम यात्रियों को यात्रा में किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए सामूहिक उपवास में रहकर शान्ति पूर्वक गाड़ी संचालन किया जा रहा है।

रेलवे लोको पायलट की रनिंग भत्ता दरों में 25 प्रतिशत की वृद्धि करने, आरएसी 1980 फार्मूले के अनुसार रनिंग भत्ता दरों में संशोधन करने, किलोमीटर माइलेज भते की दर में आयकर छूट सीमा 2012 से बढ़ाने, सहायक लोको पायलट को रिस्क एलाउंस व शुरूआती ग्रेड पे में सुधार करने,रनिंग स्टाफ को पुरानी पेंशन योजना लागू करने, नौ घंटे से ज्यादा ड्यूटी बंद करने, सभी लोको में एसी व टूल्स बाक्स, एफएसडी लगना सुनिश्चित करने, लोको रनिंग संवर्ग में उपलब्ध सभी रिक्तियां को पदोन्नति से शीघ्र भरने, महिला रनिंग स्टाफ के क्रू लोबी व रनिंग रूम में अलग से सुविधाएं उपलब्ध कराने आदि की मांग है।

इस अवसर पर पहले दिन आयोजित सामूहिक उपवास कार्यक्रम एवं विरोध प्रदर्शन में अलारसा के केन्द्रीय उपाध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी, सीडब्ल्यूसी मेंबर पूनाराम गहलोत, जगदीश प्रसाद मिर्धा, एनडब्लूआरईयू जोनल अध्यक्ष व मंडल सचिव मनोज परिहार, मंडल उपाध्यक्ष जितेन्द्र ढाका, मण्डल कोषाध्यक्ष सुनील टाक, मण्डल पदाधिकारी परमानन्द गुर्जर, बने सिंह, बिलाल खां आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश