जोधपुर, 1 दिसंंंबरर (हि.स.)। सुगम रेल संचालन एवं चूरू-सादुलपुर रेल खंड पर सबवे निर्माण कार्य के कारण ट्रैफिक ब्लॉक के चलते जोधपुर-हिसार-जोधपुर एक्सप्रेस का एक फेरा प्रभावित रहेगा।
जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि उपरोक्त कार्य के कारण ट्रेन संख्या 14891/14892 जोधपुर-हिसार-जोधपुर एक्सप्रेस का संचालन चूरू-हिसार स्टेशनों के मध्य एक ट्रिप के लिए आंशिक रूप से रद्द किया जा रहा है।
ट्रेन संख्या 14891 जोधपुर-हिसार एक्सप्रेस दो दिसंबर मंगलवार को जोधपुर से चूरू तक ही चलेगी। वहीं ट्रेन संख्या 14892 हिसार-जोधपुर एक्सप्रेस 3 दिसंबर बुधवार को हिसार के स्थान पर चूरू से प्रारंभ होगी। अत: इस दिन हिसार-चूरू खंड में ट्रेन आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश



