जोधपुर एयरपोर्ट : दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद जाने वाली छह फ्लाइट कैंसिल

जोधपुर, 8 दिसम्बर (हि.स.)। जोधपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस का शेड्यूल लगातार गड़बड़ाया हुआ है। इंडिगो की आज छह फ्लाइट कैंसिल की गई है। ये फ्लाइट्स दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद के लिए जोधपुर से जाने वाली थी।

एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक जोधपुर से तीन फ्लाइट हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली शहरों से आती है। यहां से वापस इन शहरों के लिए जाती है। इससे पहले रविवार को भी एयरपोर्ट से चार आने वाली और जाने वाली फ्लाइट को कैंसिल किया गया था। हालांकि यहां पर शनिवार को एयरपोर्ट पर फ्लाइट का संचालन नियमित हो गया था। उसके बाद एक बार फिर से परेशानी सामने आई है। ऐसे में जोधपुर से अन्य शहरों के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों को अब अन्य वैकल्पिक माध्यम अपनाने पड़ रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश