भावी प्रशासनिक अधिकारियों में 55.86 फीसदी ग्रामीण पृष्ठभूमि से
- Admin Admin
- Dec 26, 2025
अजमेर, 26 दिसंबर(हि.स.)। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरएएस भर्ती-2023 के परिणामों का विस्तृत विश्लेषण जारी किया है, जिसमें यह तथ्य सामने आया है कि चयनित अभ्यर्थियों में ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वालों की भागीदारी अधिक रही।
आयोग के अनुसार कुल 2166 चयनित अभ्यर्थियों में से 1210, यानी 55.86 प्रतिशत अभ्यर्थी ग्रामीण क्षेत्रों से हैं, जबकि 44.14 प्रतिशत अभ्यर्थी शहरी पृष्ठभूमि से संबंधित हैं। यह वर्गीकरण अभ्यर्थियों की स्कूली शिक्षा के स्थान के आधार पर किया गया है। शैक्षणिक स्तर के विश्लेषण में यह पाया गया कि चयनित अभ्यर्थियों में स्नातक स्तर पर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का प्रतिशत सर्वाधिक रहा। कुल चयनित अभ्यर्थियों में से 1707 स्नातक प्रथम श्रेणी होल्डर हैं, जबकि 38.64 प्रतिशत अभ्यर्थी स्नातकोत्तर डिग्रीधारी हैं। आयु वर्ग के अनुसार 21 से 30 वर्ष आयु वर्ग के 1554 अभ्यर्थी चयनित हुए, जो कुल चयन का लगभग 71.3 प्रतिशत है, जबकि 31 से 33 वर्ष आयु वर्ग के 266 अभ्यर्थी चयनित हुए।
आयोग के आंकड़ों के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों में से 59.9 प्रतिशत पहले से ही सरकारी या निजी सेवाओं में कार्यरत थे, जबकि शेष अभ्यर्थी फ्रेशर्स थे। साक्षात्कार के लिए बुलाए गए अभ्यर्थियों में अजमेर, अलवर, जयपुर, जोधपुर, नागौर और सीकर जिलों का प्रतिनिधित्व सर्वाधिक रहा, जिसमें जयपुर जिले से सबसे अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए। विश्वविद्यालयों के स्तर पर राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर से सर्वाधिक चयन हुआ, इसके बाद आरटीयू कोटा और एमडीएस विश्वविद्यालय अजमेर का स्थान रहा।
महिला अभ्यर्थियों के संदर्भ में आयोग ने बताया कि भर्ती में महिलाओं के लिए 283 पद आरक्षित थे, जबकि 719 महिला अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार में भाग लिया और सफल रहीं, जो आरक्षित पदों की तुलना में 2.54 गुना अधिक है। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि इस भर्ती के लिए विज्ञापन 28 जून 2023 को जारी किया गया था और अंतिम रूप से 2166 अभ्यर्थियों को नियुक्ति के लिए सरकार को अनुशंसित किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष



