योगी कैबिनेट की बैठक खत्म, 19 प्रस्तावों पर लगी मुहर

लखनऊ, 2 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को यहां लोकभवन में कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक में कई अहम फैसलों पर मोहर लगी है। कैबिनेट के समक्ष 20 प्रस्तावों में से विकास और संगठनात्मक सुधारों से जुड़े 19 प्रस्तावों पर कैबिनेट ने मंजूर किया है। इनमें अयोध्या में मंदिर संग्रहालय बनाने, राज्य में प्रत्येक मंडल मुख्यालय पर जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र स्थापना और पर्यटन क्षेत्र के लिए नई नियमावली के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है।

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप शुक्ला