6 दिसम्बर को लेकर फर्रुखाबाद में हाई अलर्ट, पुलिस ने किया रूट मार्च
- Admin Admin
- Dec 05, 2025
सेक्टर,जोनल मजिस्ट्रेट तैनात
फर्रुखाबाद, 5 दिसंबर (हि.स.)। फर्रुखाबाद जिला प्रशासन ने 6 दिसंबर को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिले को 4 जोन और एक सुपर जोन, 14 सेक्टरों में विभाजित कर दिया गया। 6 दिसंबर की पूर्व संध्या पर जिले भर में पुलिस ने पैदल मार्च कर जनता को शांति व सुरक्षा का भरोसा दिलाया।
पुलिस अधीक्षक आरती सिंह के निर्देशन में थाना कमालगंज पुलिस ने पुलिस बल एवं रिक्रूट आरक्षियों के साथ थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया । फ्लैग मार्च के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने, ला एंड आर्डर की स्थिति बनाए रखने तथा क्षेत्र में शांति एवं सद्भाव का संदेश देने के उद्देश्य से विभिन्न संवेदनशील मार्गों और प्रमुख बाजारों में सुरक्षा-व्यवस्था का निरीक्षण किया । एसपी ने बताया कि सुपर जोन में जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में डीएम एसपी तैनात रहेंगे। 4 जोन में सीओ और एसडीएम मौजूद रह कर शांति व्यवस्था का जायजा लेंगे।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar



