पुलिस ने 35 लाख रुपये के मोबाइल बरामद कर मालिकाें काे किया सुपुर्द
- Admin Admin
- Dec 03, 2025
फर्रुखाबाद,3 दिसंबर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले की पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से गायब हुए 151 मोबाइल फोन को खाेजकर बरामद कर लेने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने मोबाइल फोन गायब हो जाने से पीड़ित लोगों को पुलिस लाइन स्थित सभागार में बुलाया। एसपी आरती सिंह ने बरामद किए गए सभी मोबाइल फोन उनके मालिकों को सौंप दिए।
कीमती मोबाइल फोन बिना किसी प्रयास से मिल जाने पर फोन मालिकों ने खुशी जताई और पुलिस को धन्यवाद दिया है। एसपी आरती सिंह ने बताया कि सर्विलांस टीम ने गायब 151 मोबाइल फोन तलाश किए हैं, बरामद होने वाले सभी फोन एंड्रॉयड हैं जिनकी कीमत करीब 35 लाख रुपए है।
हिन्दुस्थान समाचार/chandrapal singh sengar
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar



