कोलकाता दुष्कर्म - अल्ताफ पर वित्तीय ठगी के बड़े रैकेट में शामिल होने का आरोप, पीड़िता को खामोश करने की बनाई थी योजना
- Admin Admin
- Dec 01, 2025
कोलकाता, 01 दिसम्बर (हि. स.)। महानगर कोलकाता में चलती कार के भीतर युवती से हुई छेड़छाड़ की घटना की जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपित अल्ताफ एक बड़े वित्तीय ठगी रैकेट का हिस्सा है। आरोप है कि उसने युवती से भारी रकम ऐंठी और पुलिस के पास न जाने की धमकी दी।
पिछले शुक्रवार रात ईएम बाइपास इलाके में यह घटना हुई। आरोप है कि अल्ताफ अपने दो साथियों के साथ युवती को कार में बैठाकर ले गया। उसे शराब में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया गया। नशा चढ़ते ही उसके साथ कार के भीतर छेड़छाड़ और मारपीट की गई। बाद में कार उसे मैदान इलाके में छोड़कर फरार हो गई। पुलिस ने युवती को वहां से बरामद कर एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है।
रविवार को अल्ताफ को गार्डेन रीच इलाके में स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस उसके दो साथियों की भी तलाश कर रही है, जिनकी भूमिका की जांच जारी है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार पूछताछ में पता चला कि युवती की मुलाकात अल्ताफ से करीब तीन महीने पहले एक परिचित के माध्यम से हुई थी। उस समय युवती को कई लाख रुपये की जरूरत थी और अल्ताफ ने खुद को एक कंपनी का लोन एजेंट बताकर उसका विश्वास जीता। उसने कम ब्याज पर लोन दिलाने के नाम पर प्रोसेसिंग शुल्क के तौर पर युवती से एक लाख रुपये किस्तों में ले लिये। पैसे मिलने के बाद भी न तो लोन मिला और न ही पैसा लौटा। जब युवती ने शिकायत करने की चेतावनी दी तो अल्ताफ ने उसे धमकाना शुरू किया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को अल्ताफ ने युवती को फोन कर कहा कि वह कुछ पैसे लौटाना चाहता है और बातचीत करनी है। युवती ईएम बाइपास पर पहुंची तो अल्ताफ कार में आया और उसे बैठाकर ले गया। अंदर पहले धमकाया, फिर नशीला पदार्थ देकर छेड़छाड़ की। इसके बाद उसे मैदान इलाके में उतारकर भाग गया।
रविवार को आरोपित को अलीपुर अदालत में पेश किया गया, जहां उसे आठ दिसम्बर तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया। इसके बाद उससे लगातार पूछताछ हो रही है जिसके कारण मामले की परतें खुल रही है। पुलिस अब उससे पूछताछ कर पूरी ठगी और अपराध के नेटवर्क की जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर



