जांजगीर-चांपा: कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय-सीमा बैठक, दिए सख्त निर्देश

कोरबा/जांजगीर-चांपा, 08 दिसंबर (हि. स.)। कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने आज सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेकर जिले में जारी विकास और प्रशासनिक कार्यों की व्यापक समीक्षा की। उन्होंने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की स्थिति पर विशेष ध्यान देते हुए अधिकारियों को धान खरीद केंद्रों की नियमित मॉनिटरिंग करने, किसानों की सुविधा सुनिश्चित करने और कोचियों-बिचौलियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही अन्य जिलों से अवैध धान परिवहन और भंडारण पर रोक लगाने कहा।

कलेक्टर ने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य में तेजी लाने और 11 दिसंबर तक सभी गणना पत्रकों के डिजिटाइजेशन को हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने रोजगार एवं आजीविका ऋण मेला, तथा प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए शिविर आयोजित कर अधिक से अधिक हितग्राहियों को जोड़ने के निर्देश दिए। बैंकों में निष्क्रिय पड़े खातों को सक्रिय करने के लिए 9 से 11 दिसंबर तक कलेक्टोरेट में शिविर लगाया जाएगा।

कलेक्टर ने जिले में 8 से 31 दिसंबर तक सघन कुष्ठ रोग उन्मूलन अभियान संचालित करने को कहा, जिसके तहत घर-घर सर्वे, स्क्रीनिंग और जनजागरूकता गतिविधियों को तेज किया जाएगा। उन्होंने आदिवासी विकास विभाग को लंबित छात्रवृत्ति प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने और हितग्राही मूलक योजनाओं में आधार सीडिंग कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। स्कूल शिक्षा विभाग को बोर्ड एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की नियमित मॉनिटरिंग और विशेष कक्षाएं आयोजित करने को कहा गया।

कलेक्टर ने सड़क मरम्मत कार्यों की गुणवत्ता समीक्षा करते हुए समय-सीमा में सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही आगामी युवा महोत्सव व अन्य जनकल्याणकारी आयोजनों की तैयारी पर भी जरूरी दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ, अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी