जांजगीर : कलेक्टर ने तहसील कार्यालय विशेष गहन पुनरीक्षण के कार्याें का किया निरीक्षण

जांजगीर-चांपा, 2 दिसम्बर (हि.स.)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जन्मेजय महोबे ने आज मंगलवार को तहसील कार्यालय जांजगीर पहुचकर विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर 2026) कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर, एसडीएम पवन कोसमा, तहसीलदार राजकुमार मरावी सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने बीएलओ द्वारा किए जा रहे गणना पत्रक फॉर्म के वितरण, संकलन तथा रिकॉर्ड के डिजिटाइजेशन की जानकारी ली। उन्होंने मतदाता सूची के शत-प्रतिशत डिजिटलाइजेशन को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने फॉर्मों के जमा कर डिजिटल प्रविष्टि में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि निर्धारित समय-सीमा में कार्यों का शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करें।

उन्होंने बीएलओ को निर्देशित किया कि, अनुपस्थित, पलायन कर चुके तथा मृत्यु हो चुके मतदाताओं की सटीक पहचान कर उनकी प्रविष्टियों को नियमानुसार अद्यतन किया जाए, ताकि मतदाता सूची पूर्णतः त्रुटिरहित तैयार हो। कलेक्टर ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को लक्षित समयावधि में पुनरीक्षण कार्य पूर्ण करने तथा प्रत्येक घर-घर सत्यापन को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित बीएलओ को नागरिक सुविधा को प्राथमिकता देते हुए पुनरीक्षण कार्यों को गति देने के निर्देश दिए।

उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य में अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के संदर्भ में चलाये जा रहे निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण के संबंध में संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है।

जारी संशोधित कार्यक्रम अनुसार 11 दिसम्बर 2025 तक गणना पत्रक सत्यापन, 16 दिसम्बर 2025 को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन, 16 दिसम्बर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक दावा आपत्ति, 16 दिसम्बर 2025 से 07 फरवरी 2026 तक सुनवाई और सत्यापन कार्य एवं 14 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी