पलवल में दो बाइक की भिड़ंत में दादा की मौत, पोता घायल

पलवल, 6 दिसंबर (हि.स.)। जिले के चव्वन का नंगला गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि उनका पोता गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शनिवार काे मृतक के भाई की शिकायत पर आरोपी बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अजीजाबाद निवासी यूनुस ने शिकायत में कहा कि उनका भाई शाहिद अपने पोते आशिक के साथ बाइक पर चव्वन का नंगला गांव जा रहे थे। श्मशान घाट के पास गांव का ही निवासी हबीब तेज गति से बाइक चलाता हुआ सामने से आया और शाहिद की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े। शाहिद गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि पोता आशिक भी चोटिल हुआ। परिजन उन्हें जिला नागरिक अस्पताल, पलवल ले गए, जहां से शाहिद की नाजुक हालत को देखते हुए नल्हड़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान शाहिद ने दम तोड़ दिया।

हसनपुर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि यूनुस की शिकायत पर आरोपी बाइक चालक हबीब के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है। मृतक शाहिद के शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। घायल आशिक का अस्पताल में उपचार जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग