चार पहिया वाहन की टक्कर से महिला की मौत

प्रयागराज, 01 दिसम्बर (हि.स.)। उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित फूलपुर थाना क्षेत्र के भुलई का पूरा गांव के समीप सोमवार को चार पहिया वाहन की टक्कर से महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की‌।

पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि हादसे में फूलपुर थाना क्षेत्र के सरवाडीह गांव निवासी उम्मतुन निशा 70 पत्नी जलील अहमद की मौत हुई है। हादसे की सूचना पर पहुंचे परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए मृतका के बेटे निजामुद्दीन ने बताया कि वह तबियत खराब होने से बीते कुछ दिनों से भुलई का पूरा गांव स्थित मजार पर रह रही थी। सोमवार सुबह घर जाने के लिए वाहन के इंतजार में सड़क के किनारे खड़ी थी। इस दौरान इफको के चार पहिया वाहन की चपेट में आ गई और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल