स्कूल बस की चपेट में आने से वृद्धा की मौत

सिलीगुड़ी, 08 दिसंबर (हि. स.)। सिलीगुड़ी के माटीगाड़ा थाना क्षेत्र के हॉस्पिटल मोड़ पर एक गैर-सरकारी स्कूल बस की चपेट में आने से एक वृद्धा की मौत हो गई। मृतक का नाम दीपाली नंदी (70) है।

सोमवार को वृद्धा रेलवे लाइन पार कर तीन रस्ता मोड़ की ओर जा रही थी तभी तेज रफ्तार स्कूल बस ने धक्का मार दिया।

पुलिस ने उन्हें तुरंत उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस बस और संबंधित स्कूल की पहचान करने में जुटी है।

घटना से ठीक एक सप्ताह पहले ट्रैफिक डीसीपी काज़ी सम्मसुद्दिन अहमद ने सभी निजी स्कूलों को बसों की रफ्तार नियंत्रित रखने और लापरवाही रोकने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद ऐसी दुर्घटना का होना स्कूल प्रबंधन की उदासीनता को उजागर करता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार