महिला ने रसोईघर में खुद को बंद कर लगाई आग, मौत

कानपुर, 08 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में कानपुर जनपद के बिल्हौर थाना क्षेत्र बैड़ी अलीपुर गांव में साेमवार काे एक महिला ने घर में बनी रसोईघर का दरवाजा बंदकर खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पति और बच्चे घर पर कोई मौजूद नहीं था। धुआं उठता देख पड़ोसियों को मामले की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

बैड़ी अलीपुर गांव निवासी सत्य प्रकाश पांडेय किसान हैं। किसान के अनुसार उनकी पहली पत्नी विनीता की दो बेटियों प्रीति और लाली व एक बेटा कार्तिक के जन्म के बाद मौत हो गई थी। करीब 16 वर्ष पहले उन्होंने अपने सहारे और बच्चों के पालन पोषण के लिए उन्होंने गिरजा नगर कानपुर निवासी मोनी पांडेय (50) के साथ विवाह कर लिया था। शादी के कुछ साल बाद मोनी ने एक बेटी नव्या काे जन्म दिया। कार्तिक रुद्रपुर उन्नाव में अपनी मौसी के पास रहकर प्राइवेट नौकरी करता है। बेटी प्रीति की शादी हो चुकी है।

आगे उन्होंने बताया कि बेटी लाली शिवराजपुर स्थित अपनी मौसी के यहां गई हुई थी और जबकि बेटी नव्या विद्यालय गई थी। घर पर पत्नी मोनी अकेली थी। हालांकि बीते कुछ महीनों से वह मानसिक रूप से तनाव में थी जिसका उपचार भी चल रहा था। आज जब उसे मौका मिला तो उसने खुद को रसोई घर में बंद कर आग लगा ली। पड़ोसियों ने घर से धुआं उठता देख सत्य प्रकाश को सूचना दी वह घर पहुंचे तो पाया कि रसोई का दरवाजा अंदर से बंद था और खिड़की से धुआं निकल रहा था।

ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस के पहुंचने के पर दरवाजा तोड़ा गया, लेकिन तब तक महिला की जलकर मौत हो गई थी। वहीं ग्रामीणों की माने तो महिला काफी गुस्सैल स्वभाव की थी।

बिल्हौर थाना प्रभारी अशोक कुमार सरोज ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप