धमतरी : महिला स्व-सहायता समूह भंवरमरा ने की राशन दुकान संचालन की मांग
- Admin Admin
- Dec 01, 2025
धमतरी , 1 दिसंबर (हि.स.)। जिले के ग्राम पंचायत भंवरमरा के महिला स्व-सहायता समूह जय मां शीतला ने ग्राम सरपंच और खाद्य निरीक्षक के खिलाफ राशन दुकान के संचालन में अनियमितता और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। समूह की महिलाओं का कहना है कि उन्हें उनके वैध संचालन से हटा दिया गया और उनका स्थान ग्राम सरपंच द्वारा अपने परिवार को देने के प्रयास किए गए। समूह की सदस्यों ने समूह का संचालन देने की मांग सहित अनियमितता की जांच की मांग की है।
महिला समूह ने कलेक्टर कार्यालय में एक आवेदन प्रस्तुत किया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि खाद्य निरीक्षक और ग्राम पंचायत की मिलीभगत से राशन वितरण में गड़बड़ी की जा रही है। समूह के सदस्य यह भी दावा कर रहे हैं कि बिना फिंगरप्रिंट मशीन के राशन वितरण किया गया और बाद में उनके द्वारा प्रयोग किए जा रहे उपकरणों को जबरन छीन लिया गया। समूह की अध्यक्ष चंद्रकला निषाद ने कहा कि वे पिछले चार वर्षों से राशन दुकान का संचालन कर रही थीं, लेकिन अब उन्हें परेशान किया जा रहा है और उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। उनका कहना है कि बिना किसी उचित जांच के खाद्य निरीक्षक ने गांव की महिला समूह को राशन दुकान चलाने का आदेश दे दिया, जबकि वास्तविक संचालक को प्रताड़ित किया जा रहा है। समूह के अन्य सदस्य जैसे लीला बाई निषाद, उषा बाई नेताम और अन्य ने भी इस आरोप को दोहराया है कि उनकी महिला समूह को अपमानित किया जा रहा है और उनके अधिकारों का उल्लंघन किया जा रहा है।
महिला समूह ने कलेक्टर से मांग की है कि वे इस मामले की जांच करवाएं और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करें, ताकि उन्हें फिर से राशन दुकान का संचालन करने का अधिकार मिल सके।
10 बार जनदर्शन में दे चुके हैं आवेदन, समस्या जस की तस
समूह की सदस्य बुधंतीन निषाद ने साेमवार काे बताया कि अनियमितता की जांच को लेकर कलेक्ट्रेट में पूर्व में भी 10 बार आवेदन जनदर्शन में प्रस्तुत किया गया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। समूह ने कलेक्टर से आशा जताई है कि वे इस गंभीर मामले की निष्पक्ष जांच कर महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा



