मण्डलायुक्त कश्मीर ने होटल सेंटॉर को सौंपने पर एटीआर का रिव्यू किया

कश्मीर,8 दिसंबर (हि.स.)। डिविजनल कमिश्नर कश्मीर अंशुल गर्ग ने सोमवार को होटल सेंटॉर से यूटिलिटी शिफ्टिंग और होटल और एसकेआईसीसी के बीच सर्विसेज़ के शेयरिंग से जुड़े पेंडिंग मामलों को सुलझाने पर एक्शन टेकन रिपोर्ट का रिव्यू किया।

मीटिंग में प्रबंधनिदेशक जम्मू-कश्मीर पर्यटन विकास कार्पोरेशन, सीईओ केपीडीसीएल, जल शक्ति, और एलसीएमए डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन, श्रीनगर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के अधिकारियों के साथ-साथ कंसेशनेयर के रिप्रेजेंटेटिव भी शामिल हुए।

मीटिंग के दौरान डिव कॉम ने मूवेबल एसेट्स के टेंडरिंग कंसेशनेयर को बिल्डिंग परमिशन जारी करने पेंडिंग बिलों के पेमेंट, सर्विसेज़ को अलग करने, डीआई आर द्वारा कब्ज़े में लिए गए कमरों को खाली कराने, और दूसरे संबंधित मामलों में प्रोग्रेस का आकलन किया।

उन्होंने कंसेशनेयर को प्रपोज़्ड कंस्ट्रक्शन के लिए ड्रॉइंग्स अप्रूवल के लिए एलसीएमए को जमा करने का निर्देश दिया।

डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन को होटल सेंटॉर में कब्ज़े में लिए गए कमरों को खाली कराना पक्का करने का निर्देश दिया गया। अचल यूटिलिटी सर्विसेज़ को शेयर करने के बारे में, डिव कॉम ने संबंधित एजेंसियों से आपसी तालमेल से मामले को सुलझाने का आग्रह किया।

प्रबंधनिदेशक जेकेटीडीसी को सभी पेंडिंग मुद्दों को सुलझाकर होटल को कंसेशनेयर को आसानी से हैंडओवर करने में मदद करने का काम सौंपा गया। कंसेशनेयर को नए सर्विस कनेक्शन लेने के लिए बकाया बिजली और पानी के बिल चुकाने के लिए भी कहा गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA