मां की हत्या के आरोप में बेटा गिरफ्तार

मुर्शिदाबाद, 01 दिसंबर (हि. स.)। जिले में भरतपुर थानां अंतर्गत खैरा गांव में रविवार देर रात एक मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक ने अपनी ही मां की धारदार हथियार से हत्या कर दी। मृत महिला की पहचान मिनती गोस्वामी के रूप में हुई है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मिनती देवी अपने बेटे रघुनाथ गोस्वामी के साथ उसी घर में रहती थीं। वह पिछले डेढ़ वर्ष से बिस्तर पर थीं। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, हाल ही में रघुनाथ का मानसिक संतुलन बिगड़ गया था और वह असामान्य व्यवहार कर रहा था।

पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि रविवार आधी रात के करीब रघुनाथ ने अपनी मां पर धारदार हथियार से हमला किया। मृत महिला के हाथ और सिर पर गंभीर घाव मिले हैं, जिससे हत्या की पुष्टि होती है। अपराध को अंजाम देने के बाद आरोपित कुछ समय तक गांव में ही छिपा रहा।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। पुलिस ने आरोपित बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। महिला के शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय