रोनाल्डो, टोटी और स्टोइचकोव करेंगे फीफा विश्व कप 2026 के अपडेटेड शेड्यूल का अनावरण
- Admin Admin
- Dec 06, 2025
नई दिल्ली, 6 दिसंबर (हि.स.) फीफा — फुटबॉल की वैश्विक शासी संस्था — शनिवार को फीफा विश्व कप 2026 का अपडेटेड शेड्यूल जारी करेगी, जिसमें ब्राज़ील के महान फुटबॉलर रोनाल्डो विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
रोनाल्डो, जिन्होंने 1994 और 2002 में विश्व कप जीता था, के साथ इटली और रोमा के दिग्गज फ्रांसेस्को टोटी (2006 विश्व कप विजेता) और 1994 बैलन डी’ओर विजेता ह्रिस्टो स्टोइचकोव भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
यह अपडेटेड शेड्यूल हाल ही में वॉशिंगटन डीसी में हुए समूह चरण ड्रॉ के बाद जारी किया जा रहा है। अभी छह टीमें क्वालीफाई नहीं कर पाई हैं, जिन्हें फिलहाल प्लेसहोल्डर के रूप में शामिल किया गया है।
कार्यक्रम में फीफा अध्यक्ष जियानी इनफेंटिनो के साथ पूर्व अमेरिकी डिफेंडर और नेशनल सॉकर हॉल ऑफ फेमर एलेक्सी लालास भी शामिल होंगे। अंतिम मैच शेड्यूल मार्च में जारी किया जाएगा, जब फीफा और यूरोपियन प्ले-ऑफ टूर्नामेंट पूरे हो जाएंगे और अंतिम छह स्लॉट भर दिए जाएंगे।
फीफा विश्व कप 2026, 11 जून से 19 जुलाई के बीच कनाडा, मैक्सिको और अमेरिका के 16 शहरों में खेला जाएगा। इनमें शामिल हैं —
अमेरिका: अटलांटा, बोस्टन, डलास, ह्यूस्टन, कान्सास सिटी, लॉस एंजिलिस, मियामी, न्यूयॉर्क, फिलाडेल्फिया, सैन फ्रांसिस्को और सिएटल
मैक्सिको: ग्वाडलाहारा, मेक्सिको सिटी, मॉन्टेरी
कनाडा: टोरंटो, वैंकूवर
फाइनल मुकाबला 19 जुलाई को न्यूयॉर्क–न्यू जर्सी स्टेडियम में खेला जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे



