बस के टायर के नीचे आने से एक युवक की मौत

झुंझुनू, 05 जनवरी (हि.स.)। झुंझुनू शहर के गुढ़ा रोड पर सोमवार को हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा तब हुआ जब बाइक पर सवार होकर गुढ़ा रोड की ओर ईंट लेने जा रहे थे और पीछे से आ रही एक निजी बस ने बाइक को टक्कर मार दी। एक बाइक सवार बस के पिछले टायर के नीचे आ गया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा उछलकर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर के बाद बस चालक वाहन लेकर फरार हो गया जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है।

पुलिस के अनुसार दादाबाड़ी निवासी दयानन्द कुमावत (42) और उनका साथी किशोरीलाल बाइक पर सवार होकर गुढ़ा रोड की ओर ईंट लेने जा रहे थे। दोनों जैसे ही गुढ़ा रोड रेलवे फाटक से आगे पहुंचे तभी पीछे से आ रही एक निजी बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार दोनों सड़क पर गिर पड़े। दयानन्द कुमावत बस के पिछले टायर के नीचे आ गए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं किशोरीलाल उछलकर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे की सूचना मिलने पर कोतवाली थानाधिकारी श्रवण कुमार पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायल किशोरीलाल को राजकीय बीडीके अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसका उपचार जारी है। मृतक दयानन्द के शव को बीडीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। थानाधिकारी श्रवण कुमार ने बताया कि हादसे के बाद बस चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस बस की पहचान और चालक की तलाश कर रही है। जल्द ही आरोपी को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश