झुंझुनू, 31 दिसंबर (हि.स.)। जिले के गुढ़ागौड़जी थाना क्षेत्र के खींवासर में बुधवार को स्टेट हाईवे 37 पर बालाजी स्टैंड के पास एक व्यक्ति का शव लावारिस हालत में पड़ा मिला। लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही गुढ़ागौड़जी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने जब शव की तलाशी ली और आसपास के लोगों से पूछताछ की तो मृतक की पहचान मनोज महमिया (45) के रूप में हुई। मनोज चिड़ावा का निवासी बताया जा रहा है। मनोज की पत्नी अंजू महमिया चिड़ावा नगर पालिका में पार्षद है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है।
थानाधिकारी सुरेश रोलन ने बताया कि हमें स्टेट हाईवे 37 पर शव मिलने की सूचना मिली थी। मृतक की पहचान मनोज महमिया (45) निवासी चिड़ावा के रूप में हुई है। शव को मॉर्च्युरी में रखवा दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयानों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाने के बाद शव को अपने कब्जे में लिया। एम्बुलेंस की मदद से शव को गुढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मॉर्च्युरी में भिजवाया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश



