सोनभद्र: पैसों का लालच देकर धर्मांतरण कराने वाला पति गिरफ्तार, पत्नी फरार
- Admin Admin
- Dec 03, 2025
सोनभद्र, 3 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में धर्मांतरण के आरोप में पुलिस ने मंगलवार देर रात काे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से ईसाई धर्म की किताबें और अन्य चीजें बरामद हुई हैं। वहीं, आराेपित की पत्नी मौके से भाग निकली जिसकी तलाश में पुलिस टीम जुट गई।
क्षेत्राधिकारी रणधीर मिश्रा ने बुधवार को बताया कि राबर्ट्सगंज नगर पालिका के वार्ड नंबर 16 निवासी भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री शिवम सिंह राजपूत ने पुलिस को तहरीर दी। उसने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि मंगलवार रात काे कुछ लोग बाहर से आकर वार्ड में रहने वाले रामा पाल के घर में लोगों को इकट्ठा कर उन्हें धन एवं अन्य प्रलोभन देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। जब इसकी जानकारी उन्हें हुई तो वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि धर्मांतरण संबंधी सामग्री क्रॉस, बाइबल आदि चीजें मिलीं। रामू एवं उसकी पत्नी प्रार्थना कर लोगों को धर्मांतरण के लिए प्रेरित कर रहे थे। उन्होंने जब इसका विरोध किया तो धर्मांतरण करवा रहे लोगों ने महिलाओं को आगे कर दिया। विवाद की स्थिति को देखते हुए उन्होंने पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपित रामू को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसकी पत्नी रिंकी फरार है।
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / पीयूष त्रिपाठी



