राेहतक: कांग्रेस का संगठन नहीं हाेने से विधानसभा चुनाव में मिली हार: बृजेंद्र सिंह

समाज में सद्भाव व भाईचारा बनाए रखने के लिए यह शुरु की गई है यात्रा

बिना पर्ची, बिना खर्ची के नाम पर सिर्फ दिखावा, युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है सरकार

रोहतक, 3 दिसंबर (हि.स.)। पूर्व सांसद एवं कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह की पद यात्रा बुधवार को यात्रा महम के गांव बहुजमाल पुर पहुंची। ग्रामीणों ने यात्रा का स्वागत किया। इस अवसर पर उन्हाेंने कहा कि उनकी ओर से निकाली जा रही पद यात्रा वोट बटोरने व राजनीतिक स्वार्थ सिद्धि की नहीं है। इस यात्रा का मकसद किसी प्रकार का पद हासिल करना नहीं है। हालांकि इसका मतलब यह भी नहीं है कि कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा नहीं है, वह भी है। संत नहीं हैं हम, राजनीति में हैं, राजनीतिक दल में हैं लेकिन हर चीज का समय होता है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी की समाज को बांटने की राजनीति का पर्दाफाश करने और समाज में सद्भाव व भाईचारा बनाए रखने के लिए यह यात्रा शुरू की गई है। इस दौरान बृजेंद्र सिंह ने एक बार फिर स्वीकार किया कि वर्ष 2024 के दौरान कांग्रेस पार्टी का संगठन न होने के कारण ही विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। संगठन के नाम पर सिर्फ नेता और उनके समर्थक थे। विधानसभा चुनाव के दौरान जिन नेताओं को टिकट नहीं मिली या तो वे घर बैठ गए यार फिर पार्टी प्रत्याशी का विरोध किया जबकि कुछ नेताओं ने तो चुनाव भी लड़ा, जिसका नुकसान पार्टी प्रत्याशियों को हुआ। पूर्व सांसद ने वोट चोरी का मुद्दा उठाया। चुनाव आयोग की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए।

गांव बहुजमालपुर स्थित अठगामा पंचायत भवन में यात्रा के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि किसान मसीहा छोटूराम का वशंज होने के नाते अपनापन महसूस हुआ, सद्भाव का सही मायने में प्रतीक छोटूराम ही थे। मौजूदा समय में जातियों के हिसाब से राजनीति भुनाने की कोशिश की जा रही है लेकिन छोटूराम ने उस जमाने में भाईचारे और सद्भाव का संदेश दिया। यात्रा बहुअकबरपुर, मोखरा और खरकड़ा गांव में पहुंची। पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो बीजेपी का मुकाबला कर सकती है। इसके अलावा बाकी पार्टियों के जो नेता दिखावा कर रहे हैं, वह कहीं न कहीं बीजेपी के हाथों की कठपुतली हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 11 वर्ष पहले राष्ट्रवाद के नाम पर जो जुमला चलाया था। उस जुमले में किसी प्रकार का कोई राष्ट्रवाद नहीं था। सिर्फ सामाजिक भाईचारा ही खराब करना था। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी का है। मौजूदा सरकार ने बेरोजगारी को दूर करने के लिए किसी प्रकार प्रयास नहीं किया। बृजेंद्र सिंह ने लाखनमाजरा व बहादुरगढ़ में बास्केटबॉल के खिलाड़ियों की मौत का मुद्दा उठाया और कहा कि सरकार का खेल व शिक्षा की तरफ कोई ध्यान नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल