बिजनौर, 3 दिसम्बर (हि.स.) | वन विभाग बिजनौर रेंज में विभाग ने प्रतिबंधित शीशम प्रजाति के पेड़ काटकर ले जाने का प्रयास करते हुए एक ट्राली लकड़ी पकड़ी है। लकड़ी काटने वाले मौके से फरार हो गए । डीएफओ बिजनौर जय सिंह कुशवाहा ने बताया कि अवैध रूप से बिना परमिट लिए वृक्ष काटे गए थे। इनकी लकड़ी जब्त कर मुकदमा दर्ज किया गया है |
हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र



