प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अत्यंत लाभदायक सिद्ध होगी “बृहद योग ज्ञान” पुस्तक : कुलपति

लखनऊ,02 दिसम्बर (हि.स.) भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ में कुलपति प्रो. राजकुमार मित्तल ने योग विषय पर आधारित पुस्तक “बृहद योग ज्ञान” का विमोचन किया। यह पुस्तक योग विभाग की अतिथि शिक्षक डॉ. कंचन यादव ने लिखी है, जिसमें उनके व्यापक शोध, गहन अध्ययन एवं अनुभव का उत्कृष्ट संकलन प्रस्तुत है। विमोचन के दौरान कुलपति ने पुस्तक को योग शिक्षा एवं अनुसंधान के लिए महत्त्वपूर्ण बताया।

पुस्तक में योग के पारंपरिक सिद्धांतों से लेकर आधुनिक परिप्रेक्ष्य, स्वास्थ्य, अध्यात्म एवं जीवनशैली से जुड़े विविध पहलुओं को सरल, सुगम एवं उपयोगी भाषा में सम्मिलित किया गया है। यह पुस्तक विशेष रूप से यूजूसी-नेट/जेआरएफ तथा अन्य योग संबंधी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभदायक सिद्ध होगी। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. अश्वनी कुमार सिंह, संकायाध्यक्ष प्रो. पी. एस. रजनीकान्त, योग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. दीपेश्वर सिंह तथा डॉ. नरेन्द्र सिंह भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन