झाड़ग्राम, 1 दिसंबर (हि.स.)। झाड़ग्राम जिले के गोपीबल्लभपुर के आठांगी गांव में दिसंबर की शुरुआत हाई-वोल्टेज घटनाक्रम के साथ हुई। सोमवार तड़के प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रेत कारोबार में वित्तीय अनियमितता और भ्रष्टाचार के आरोपों के आधार पर बड़ा अभियान चलाया।
सूत्रों के अनुसार, ईडी की टीम सबसे पहले स्थानीय निवासी अभिषेक पात्र उर्फ़ बिल्टू के घर पहुंची, जिन पर लंबे समय से अवैध रेत कारोबार में संलिप्त रहने का आरोप है। केंद्रीय बलों के जवानों के साथ ईडी अधिकारियों ने अचानक सुबह ही तलाशी अभियान शुरू कर दिया।
बताया गया कि ईडी इससे पहले भी रेत तस्करी और भ्रष्टाचार से जुड़े कई आरोपियों के घर छापेमारी कर चुकी है । नई कार्रवाई में अभिषेक पात्र का नाम सामने आने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
अभियान के दौरान विस्तृत पूछताछ जारी है और परिवार के सदस्यों से भी जानकारी ली जा रही है। पूरा क्षेत्र सुरक्षा घेराबंदी में रखा गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



