सोपोर में अवैध खनन गतिविधियों पर पुलिस की कार्रवाई
- Admin Admin
- Dec 08, 2025
जम्मू, 8 दिसंबर (हि.स.)। प्रवर्तन अभियान के दौरान तारज़ू थाना पुलिस ने सीर नदी से रेत और अन्य लघु खनिजों के अवैध खनन में शामिल चार ट्रैक्टर और दो टिपर जब्त किए। अवैध खनन से नदी के तटबंध को नुकसान पहुँचा था और आस-पास के सार्वजनिक बुनियादी ढाँचे को संभावित खतरा पैदा हो गया था।
इस कार्रवाई का उद्देश्य प्राकृतिक संसाधनों के अनधिकृत दोहन पर अंकुश लगाना, पर्यावरण की रक्षा करना और सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा करना है। पुलिस टीमों ने नदी के किनारे संवेदनशील स्थानों पर निगरानी बढ़ा दी है और राजस्व, खनन एवं सिंचाई अधिकारियों के साथ समन्वय में कड़ी निगरानी रख रही हैं।
जम्मू-कश्मीर पुलिस अवैध खनन और पर्यावरण अखंडता या सार्वजनिक सुरक्षा को खतरा पहुँचाने वाली अन्य गतिविधियों में शामिल सभी व्यक्तियों या समूहों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराती है। ---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA



