मुरादाबाद : चार चीनी मिलों में हुई 39.44 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई

मुरादाबाद, 01 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद जिले की चार गन्ना मिलों से सोमवार शाम तक 39.44 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई हो चुकी हैं। लेकिन अभी गन्ने का 25 करोड़ रुपये का बकाया किसानों को नहीं मिल सका है। भुगतान नहीं होने पर किसान संगठनों ने नाराजगी जताई है।

जिला गन्ना अधिकारी राम किशन ने बताया कि बेलवाड़ा चीनी मिल ने 8.82 लाख क्विंटल, रानीनांगल ने 11.58 लाख क्विंटल, बिलारी चीनी ने 8.86 लाख क्विंटल और अगवानपुर चीनी मिल ने 11.18 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई अभी तक की है। तीन दिन देरी से शुरू हुई इस पेराई सत्र में चार चीनी मिलों में 39.44 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई हो चुकी है। पिछले साल की तुलना में पेराई की गति धीमी है। गन्ना पेराई शुरू होने के बावजूद राणा ग्रुप की बिलारी चीनी मिल ने किसानों के गन्ने का बकाया 25 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया है।

उन्हाेंने बताया कि इस मामले में मिल प्रबंधन पर दबाव बनाया गया है। शीघ्र ही भुगतान कराया जाएगा। भाकियू टिकैत के पदाधिकारियों ने गन्ने का बकाया भुगतान नहीं होने पर जिले के अधिकारियों से नाराजगी जताई है।

----------------

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल