वन विभाग ने रानीबाग बैरियर पर बरामद कि 405 टीन अवैध लीसा

नैनीताल, 1 दिसंबर (हि.स.)। वन विभाग की टीम ने सोमवार को आज एक ट्रक में अवैध रूप से भरकर ले जाये जा रहे लीसे के 405 टीन पकड़ने में सफलता पायी है। अलबत्ता, हमेशा की तरह ट्रक चालक वन विभाग के हाथ नहीं लगा है और फरार होने में सफल रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनीताल के प्रभागीय वनाधिकारी आकाश गंगवार एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी ममता चंद के निर्देशन में रानीबाग बैरियर पर वन क्षेत्राधिकारी मुकुल चंद्र शर्मा द्वारा अधीनस्थ वन दरोगा राजेंद्र जोशी, वन दरोगा त्रिवेंद्र व वन कर्मी उमेश भट्ट सहित जांच अभियान चलाया। जांच के दौरान ट्रक संख्या यूके05सीए-0687 को रोकने का प्रयास किया तो चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

वाहन की तलाशी करने पर उसमें अवैध रूप से भरकर ले जाये जा रहे लीसे से भरे 405 टीन बरामद किए गए। बरामद वाहन व लीसे को उच्चाधिकारियों की जानकारी में लाकर लीसा डिपो सुल्तानपुर शीशमहल में सुरक्षित रख दिया गया है। वन विभाग आरोपित चालक की तलाश में जुटा है। उल्लेखनीय है कि वन विभाग के द्वारा जो भी गिनी-चुनी कार्रवाइयों में इस तरह अवैध रूप से ले जाये जा रहे लीसा को पकड़ा जाता है, उसके साथ वाहन के चालक को नहीं जा पाता है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी