वर्ल्ड कप विजेता महिला क्रिकेटर स्नेहा राणा को रेलवे ने ग्रुप बी में किया प्रमोट

स्नेहा राणा को ओएसडी/स्पोर्ट्स के तौर पर भी नियुक्त किया गया

मुरादाबाद, 5 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (फ्रेट) रिचा शर्मा ने शुक्रवार काे बताया कि हाल ही में महिला वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा रही सीसीटीएस देहरादून स्नेहा राणा को ग्रुप बी में प्रमोट किया गया है। इसके साथ ही स्नेहा राणा को ओएसडी/स्पोर्ट्स के तौर पर नियुक्त किया गया है। इस मौके पर, मुरादाबाद में डिवीज़नल आफिस में डिवीज़नल रेलवे मैनेजर संग्रह मौर्य ने उन्हें किया और बधाई दी गई।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल