ट्रंप की माफी के बाद होंडुरास के पूर्व राष्ट्रपति अमेरिकी जेल से रिहा
- Admin Admin
- Dec 02, 2025
वॉशिंगटन, 02 दिसंबर (हि.स.)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा की गई माफी के बाद होंडुरास के पूर्व राष्ट्रपति जुआन ऑरलांडो हर्नांदेज़ अमेरिकी जेल से रिहा हो गए हैं। हर्नांदेज़ को करीब 400 टन कोकीन को संयुक्त राज्य अमेरिका तक तस्करी में मदद करने के आरोप में दोषी ठहराया गया था। उनकी रिहाई की पुष्टि उनकी पत्नी ने सोशल मीडिया पर करते हुए बताया कि 01 दिसंबर को वेस्ट वर्जीनिया की जेल से निकलने के साथ ही वे “एक बार फिर आजाद व्यक्ति” बन गए हैं।
अमेरिकी ब्यूरो ऑफ प्रिजन्स की वेबसाइट पर भी हर्नांदेज के नाम और उम्र से मेल खाते एक कैदी की रिहाई दर्ज है।
यह माफी ऐसे समय आई है जब राष्ट्रपति ट्रंप कैरेबियन क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए कथित तौर पर ड्रग्स ढोने वाली नौकाओं पर बमबारी का आदेश दे रहे हैं। साथ ही वह होंडुरास के राष्ट्रपति चुनावों की कड़ी और विवादित मतगणना के बीच हर्नांदेज़ की पार्टी के एक उम्मीदवार को खुला समर्थन दे रहे हैं।
हर्नांदेज की रिहाई इसलिए भी चौंकाती है क्योंकि ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल में लैटिन अमेरिका से आने वाले ड्रग तस्करी नेटवर्क के खिलाफ “कट्टर कार्रवाई” को अपनी प्रमुख नीतियों में शामिल किया हुआ है। इसी उद्देश्य से अमेरिकी सैन्य बलों की बड़ी तैनाती दक्षिण कैरेबियन में की गई है, ताकि वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर दबाव बनाया जा सके, जिन्हें ट्रंप प्रशासन एक ड्रग कार्टेल से जुड़ा मानता है।
होंडुरास चुनावों में भी ट्रंप की भूमिका बढ़ती दिख रही है। मतगणना बेहद करीबी है और अधिकारियों का कहना है कि नतीजे अभी स्पष्ट नहीं हैं। ट्रंप दक्षिणपंथी उम्मीदवार नस्री अस्फुरा का समर्थन कर रहे हैं, जो मात्र 515 वोटों से आगे चल रहे हैं। ट्रंप ने चेतावनी दी है कि यदि “नतीजों में हेरफेर” की कोशिश की गई तो “गंभीर परिणाम” होंगे।
उधर, 30 नवंबर के चुनाव में सत्तारूढ़ दल की उम्मीदवार रिक्सी मोंकाडा, जो काफी पीछे चल रही हैं, ने ट्रंप पर “हस्तक्षेपकारी राजनीति” का आरोप लगाया है।
हर्नांदेज की माफी ने न केवल अमेरिका की ड्रग-नीति बल्कि होंडुरास की चुनावी राजनीति पर भी नए सवाल खड़े कर दिए हैं।
------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय



