जोधपुर, 02 दिसम्बर (हि.स.)। रेलवे विभाग से सेवानिवृत्त अधिकारी चंद्रप्रकाश शील के निधन के बाद उनका देहदान किया गया है।
हाईकोर्ट कॉलोनी निवासी 82 वर्षीय चंद्रप्रकाश शील का सोमवार देर रात निधन हो गया। जीवनकाल में लिए गए संकल्प और परिवार की सहमति के अनुसार उनके पार्थिव शरीर को डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग को चिकित्सा शिक्षा और शोध कार्य हेतु समर्पित किया गया। उनके पुत्र विवेक शील ने बताया कि उनके पिता मानवता और समाज सेवा के लिए सदैव समर्पित रहे। उनका मानना था कि मृत्यु के बाद भी शरीर चिकित्सा शिक्षा के माध्यम से कई लोगों के लिए उपयोगी बन सकता है।
मोक्ष यात्रा उनके निवास स्थान से रवाना होकर मेडिकल कॉलेज पहुंची, जहां डॉक्टर्स टीम की देखरेख में देहदान की प्रक्रिया पूरी की गई। मेडिकल कॉलेज प्रशासन के अनुसार यह इस वर्ष का 19वां देहदान है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश



