साड़क हादसे में मोटर साइकिल सवार छात्र की मौत, साथी घायल

प्रयागराज,02 दिसम्बर(हि.स.)। उप्र के प्रयागराज जिले में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पास स्थित ओवर ब्रिज पर मंगलवार को मोटरसाइकिल सवार छात्र की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे में उसका साथी घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया और परिवार को खबर दी। हादसे की सूचना पर पहुंचे परिजनों से तहरीर लेकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।

पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि नगर के धूमनगंज थाना क्षेत्र में स्थित टीपी नगर निवासी आदित्य सिंह (35) पुत्र स्वर्गीय आनंद सिंह मंगलवार की सुबह अपने दोस्त के साथ कहीं से घर के लिए मोटर साइकिल से वापस लौटा रहा था। रास्ते में हाईकोर्ट पुल पर मोटर साइकिल अचानक डिवाइडर से भिड़ गई और दोनों घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले गर्ई। जहां आदित्य सिंह को मृत घोषित कर दिया और उसके साथी का उपचार शुरू कर दिया। पुलिस की सूचना पर परिवार के लोग पहुंचे। पुलिस ने मृतक के परिवार से तहरीर लेकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के संबंध में जानकारी देते हुए परिवार के लोगों ने बताया कि आदित्य सिंह प्रतियोगी परीक्षाओं की अभी तैयारी कर रहा था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल