कानपुर में संपत्ति विवाद में युवक की निर्मम हत्या, दो हिरासत में

कानपुर, 03 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर में संपत्ति विवाद में पान मसाला फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर की निर्मम हत्या कर शव को पांडु नदी के पास खाली प्लाट में फेंक दिया गया। युवक के हाथ पीछे से रस्सी से बंधे थे जबकि चेहरे को बोरी से ढककर ऊपर पत्थर रखा था। रहागीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए । पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर दो आरोपित भाइयों हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मामला गुजैनी थाना क्षेत्र के पांडू नगर का है।

सांढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले गंगा प्रसाद ने बताया कि उनके दो बेटे अमन तिवारी और विपिन तिवारी उर्फ गुड्डू (32) ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एक पान मसाला फैक्ट्री में काम करते थे। अमित जहानपुर में रहता है जबकि विपिन अपने पिता, मां रामसुती, पत्नी शैलू व दो बेटे के साथ रहता था।

रोज की तरह मंगलवार की शाम वह फैक्ट्री जाने की बात बोलकर घर से निकला था। बड़े भाई ने उसे फोन किया और पूछा कहां हो? तो उसने बताया कि कुछ ही देर में वह फैक्ट्री पहुंच रहा है। काफी देर उसके फैक्ट्री ना पहुंचने पर जब उसे फोन किया गया तो उसको फोन रिसीव नहीं हुआ। काफी खोजबीन की गई लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका।

अगली सुबह उन्हें सूचना मिली कि विपिन की निर्मम हत्या कर उसका शव को गुजैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत पांडु नदी के पास खाली पड़े प्लाट में फेंक दिया गया है। घटना की सूचना पर पुलिस उपायुक्त दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी समेत तमाम पुलिस व मौके पर पहुंचा।

पीड़ित पिता गंगा प्रसाद ने बताया कि वह अपनी ननिहाल सांढ़ में सालों से रह रहे हैं। साल 2006 में मामा छेदीलाल शुक्ल ने 12 बीघा जमीन उनके नाम गोदनामा कर दिया था। उनकी जमीन घाटमपुर स्थित डिफेंस कॉरिडोर परियोजना में चार साल पहले अधिग्रहित कर ली गई थी। जिसका करीब उन्हें दो करोड़ 40 लाख रुपए मुआवजा मिलना था। कुछ समय पहले 60 लाख रुपए उनके खाते में भी आ चुके हैं।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मामा के पारिवारिक रिश्तेदार दो भाई यशोदा नगर का रहने वाले सुरेश शुक्ला और जरौली फेस-टू निवासी संतोष शुक्ला ने अपनी बेटी सुनिधि के नाम फर्जी गोदनामा कराकर साल 2013-14 में मुकदमा दाखिल कर दिया था। जिसका उनसे विवाद चल रहा था। दोनों भाई जमीन पर कब्जा खाली करने को लेकर अक्सर धमकाते रहते थे। इसके बाद उनके बेटे की आज हत्या कर दी गई।

पुलिस उपायुक्त दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि पिता की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप