हाथरस में दंपति ने खाया जहर, गभर्वती पत्नी की मौत

हाथरस, 3 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में बुधवार को एक दंपति ने जहरीला पदार्थ खा लिया। गंभीर हालत में दाेनाें काे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां गर्भवती महिला की मौत हो गई और पति की हालत नाजुक है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी। मायके पक्ष ने आरोप लगाया है कि ससुरालियों ने उनकी बेटी और दमाद को जहर दिया। इससे उनकी बेटी की मौत हो गई और दमाद जिंदगी व मौत के बीच जंग लड़ रहा है।

माधव विहार कॉलोनी में दंपति गोपाल यादव और प्रिया यादव (27) ने जहर खा लिया था। अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई थी, जबकि गाेपाल की हालत गंभीर हाेने पर आगरा रेफर कर दिया। घटना की जानकारी पर लड़की के पिता मथुरा निवासी रासो यादव परिजनाें के साथ बेटी के ससुराल पहुंचे। यहां पर उन्होंने कोतवाली हाथरस गेट में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उनकी बेटी को उसके ससुर राजेश यादव और कुछ अन्य ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। उन्होंने अपनी बेटी और दामाद को बुलाकर करीब तीन साल तक अपने पास रखा था।

एक साल पहले समधी ने गोपाल और प्रिया को दोबारा हाथरस बुला लिया। इसके बाद फिर से उनकी बेटी को ससुरालवाले प्रताड़ित करने लगे। दहेज की डिमांड कर रहे थे। पिता का आरोप है कि ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर साजिश के तहत उनकी बेटी और दामाद दोनों को जहर दिया। इलाज के दाैरान उनकी बेटी की मौत हो गई, जाे चार माह की गर्भवती थी। उसका दूसरा बच्चा दो साल का है।

कोतवाली प्रभारी सतेन्द्र राघव ने बताया कि जहरील पदार्थ खाने से गर्भवती महिला की मौत हुई है। उसका ​पति का इलाज आगरा में चल रहा है। मायके पक्ष के लोगों ने तहरीर देकर ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना