ट्रेन में यात्रियों का सामन चोरी करने वाले गिरोह के चार अपराधी गिरफ्तार
- Admin Admin
- Dec 01, 2025
प्रयागराज, 22 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में जनपद वाराणसी के रेलवे स्टेशन कैंट से यात्रियों का सामान चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए जीआरपी प्रयागराज अनुभाग की पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने अपराधियों के कब्जे से लाखों के जेवर, 55 हजार रुपये बरामद किए हैं ।
रेलवे प्रयागराज अनुभाग के पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में हरियाणा के हिसार जिले में स्थित हांसी थाना क्षेत्र के भटोल रागदान गांव निवासी संदीप कुमार पुत्र राजवीर सिंह , इसी प्रांत के जिला भिवानी में स्थित बुआनी खेड़ा थाना क्षेत्र के रोहनात गांव निवासी प्रवीण पुत्र ओमप्रकाश, उसका पड़ोसी सतीश पुत्र छबेला और गगन खेड़ी गांव निवासी नरेंद्र पुत्र राजवीर है।
श्री वर्मा ने बताया कि ट्रेन में यात्रियों के साथ चोरी एवं तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को जीआरपी थाना वाराणसी कैंट की पुलिस टीम ने सूचना पर इन चारों अपराधियों को पूर्वी छोर काशी के तरफ प्लेटफार्म नंबर चार के सामने बने रोलिंग हट वाराणसी स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया । सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल



