जौनपुर, 08 दिसम्बर (हि.स.)। यूपी के जौनपुर में गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बिथार गांव में 30 नवम्बर को संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकते मिले विवाहिता के शव के मामले में मायके से आई उसकी भाभी सरिता पत्नी सुजीत की तहरीर पर पुलिस द्वारा दर्ज मुकदमे के आधार पर आरोपितों की तलाश में जुटी हुई थी।
इस क्रम में गौराबादशाहपुर पुलिस को सोमवार को उस वक्त सफलता मिली जब मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि आरोपित ससुरालीजन बिथार मोड पर किसी वाहन का इंतजार कर कहीं फरार होने के प्रयास में हैं। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
बिथार गांव अनुसूचित बस्ती निवासी मनोज की शादी 2019 में बरदह थाना क्षेत्र के सकरामऊ निवासी पूनम से हुई थी। 30 नवम्बर को मनोज गांव में गया हुआ था, वापस आने पर अपनी पत्नी पूनम को आवाज दिया। कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर उसने कमरे का दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। आशंका वश रोशनदान से झांक कर देखा तो छत में लगे कुंडे में फंदे पर पूनम का शव लटका हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया था।
इस सम्बन्ध में जानकारी लेने पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने बताया कि दहेज हत्या के आरोपित पति मनोज, ससुर हरिनाथ, देवर प्रदीप और संदीप को गिरफ्तार कर लिया गया है। दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव



