धुबड़ी (असम), 03 दिसंबर (हि.स.)। धुबड़ी जिले के बिलासीपारा इलाके में 14 साल की एक नाबालिग लड़की के साथ चार युवकों द्वारा हाथ पैर बांधकर दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि भुक्तभोगी किशोरी के परिजनों द्वारा दर्ज कराए गए शिकायत में आरोप लगाया गया है कि 14 साल की नाबालिक लड़की का हाथ पैर बांधकर धान के खेत में मयनाल हक और उसके तीन अन्य साथियों ने दुष्कर्म किया।
घटना के संबंध में युवती के परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। इस घटना को लेकर बजरंग दल द्वारा भी पुलिस को शिकायत की गई है।
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस घटना में शामिल सभी आरोपितों को 24 घंटे के भीतर पकड़कर कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की गई है। अन्यथा बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा आंदोलन किया जाएगा। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी



